देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से लंबित चल रही बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) और सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) की भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्यभर में खाली 955 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया जिलेवार मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी।