नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने ऋषिकेश में चल रहे अवैध निर्माण मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। मामले की सुनवाई के दौरान, गढ़वाल मंडल के कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के समक्ष पेश हुए और उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ लोगों की कम्पाउंडिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन त्रुटियों को वे एक माह के भीतर सुधार लेंगे।











