मामले का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 08 फरवरी 2025 को मंदिर समिति अध्यक्ष श्री रामगोपाल, पुत्र स्व. साधूराम निवासी चक्की टोला, थाना पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर में तहरीर दी गई थी कि मंदिर के दो दानपात्रों से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी और सिक्के चुरा लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर थाना पटेलनगर में मुकदमा संख्या 69/2025, धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की गहनता से जांच की। साथ ही पहले चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों की भी जानकारी जुटाई गई।
लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 16 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर दो अभियुक्तों –
-
नासिर उर्फ माठू पुत्र बाबू अहमद
-
अनीस पुत्र अनवर
(दोनों निवासी आजाद कॉलोनी, लेन नंबर-5, थाना पटेलनगर, देहरादून)
को विशाल मेगामार्ट के पीछे एक खाली प्लॉट से चोरी की गई नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा:
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए उन्होंने मंदिर से चोरी की योजना बनाई थी।
बरामदगी का विवरण:
-
कुल नकदी: ₹3700/- (दानपात्र से चोरी की गई राशि)
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
-
उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
-
अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
-
कानि0 राजदीप मलिक
-
कानि0 विक्रांत कुमार
-
कानि0 संजीव कुमार
पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और बढ़ा है।