आशा वर्कर्स को मिलेगा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
डीएम ने बताया कि प्रत्येक आशा वर्कर को डेंगू सर्विलांस कार्यों के लिए 1500 रुपये अतिरिक्त इंसेंटिव के रूप में दिए जाएंगे। प्रशासन रायफल क्लब के माध्यम से यह राशि वितरित करेगा। इसके साथ ही बल दिया कि आशाएं हमारी फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं।
स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी मजबूत, 5-5 लाख का एडवांस फंड जारी
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डीएम ने चिकित्सा विभाग और नगर निगम को 5-5 लाख रुपये का एडवांस फंड जारी किया है। साथ ही, बल्ड सेपरेटर की संख्या बढ़ाकर 2 से 5 करने का निर्देश भी दिया गया है ताकि ज़रूरतमंदों को बेहतर सुविधा मिल सके।
मैन, मटेरियल और मशीनरी की कमी न हो बाधक
डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक को संसाधनों की कमी के कारण बीमारी से जूझना न पड़े। इसके लिए लार्वीसाइड स्प्रे टैंकों की संख्या बढ़ाकर 5 से 20 कर दी गई है। अगले सप्ताह से सभी 20 टैंक शहर में कार्यरत दिखने चाहिए।
15 मई तक सभी नालों की सफाई के निर्देश
शहर में जलजमाव और गंदगी की रोकथाम के लिए डीएम ने नगर निगम को 15 मई तक सभी नालों, नालियों और नदियों की पूर्ण सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कोई भी नदी या नाला चोक नहीं होना चाहिए।
संक्रमण बढ़ने की दशा में Surge Plan तैयार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू संक्रमण के बढ़ने की स्थिति में ‘सर्ज प्लान’ तैयार रखें। इसके तहत दूर-दराज पीएचसी और सीएचसी की चिकित्सकीय टीमों को शॉर्ट नोटिस पर एकत्र किया जा सके।
Google स्प्रेडशीट से होगी मॉनिटरिंग
आशा वर्कर्स का वार्डवार प्लान, विभागीय गतिविधियों की रिपोर्टिंग और नालों की सफाई का रिकॉर्ड अब गूगल स्प्रेडशीट के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा। समस्त प्रगति की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
जनजागरूकता अभियान तेज, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्ती
डोर-टू-डोर जनजागरूकता के साथ-साथ, शहर के हर वार्ड में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन होगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कैंपस व सार्वजनिक स्थलों पर जलजमाव मिलने पर भारी चालान काटा जाएगा। सैनेट्री इंस्पेक्टर्स को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों में भी अलर्ट: फुल स्लीव्स ड्रेस अनिवार्य
डेंगू नियंत्रण के तहत स्कूलों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया है कि बच्चों को फुल स्लीव्स ड्रेस में ही स्कूल बुलाया जाए और इस आदेश का सख्ती से पालन हो।
रैपिड रिस्पांस टीम और कंट्रोल रूम सक्रिय
डीएम ने निर्देश दिए कि रैपिड रिस्पांस टीमों, वालंटियर्स और कंट्रोल रूम को तत्काल सक्रिय किया जाए और ‘सर्ज प्लान’ के अंतर्गत कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाए।