सर्व सहमति से प्रधान संघ के अध्यक्ष बने विपिन धस्माना
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
लैंसडौन। विकास खंड जयहरीखाल के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों की बैठक जयहरीखाल स्तिथ लैंसडौन कोर्ट जेज रिजॉर्ट में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना जाना था। जिस बैठक में उपस्थित प्रधान जनो की आपसी सहमति से विपिन धस्माना ग्राम प्रधान तोली विकासखंड जयहरीखाल को प्रधान संघ जयहरीखाल का अध्यक्ष चुना गया। जयहरीखाल विकास खंड के अन्तर्गत 73 ग्राम प्रधानों में से 43 ग्राम प्रधानों ने बैठक में शिरकत की। जिसमे से 38 ग्राम प्रधानों ने अपना समर्थन देते हुए सर्व सम्मति से विपिन धस्माना को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना।
विपिन धस्माना संघ और भारतीय जनता पार्टी जयहरीखाल और जिला कोटद्वार के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है और लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत के करीबियों में जाने जाते है। जिनकी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है। इस मौके पर प्रधान संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद विपिन धस्माना ने कहा कि, जयहरीखाल विकास खंड के अंर्तगत ग्राम प्रधानों और ग्रामीण स्तर की समस्यायों के लिए सदैव तत्पर रहते हुए कार्य करेंगे।
सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थय संबंधी समस्याओं के निराकरण और कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों का आभार जताया। इस मौके पर जयहरीखाल मंडल अध्यक्ष किरण भौंटियाल, दिगम्बर सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख अजय शंकर ढोंडियाल, पूर्व ग्राम प्रधान सतवीर रावत, अखिलेश रावत,ग्राम प्रधान जड़ि याना सूर्यदेव शाह, ग्राम प्रधान लवाड भूवा देवी,ग्राम प्रधान जैहरी शिवानी, ग्राम प्रधान मधु देवी, अंजलि देवी, सरोजनी देवी, रचना रावत, पुष्पा देवी, विजय पाल सिंह, नीतू, मोनिका आदि लोग मौजूद रहे।