तेज बहाव में बहा पैदल पुल, आवागमन ठप। बल्लियों के सहारे नदी पार करने पर मजबूर ग्रामवासी
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
चमोली। उत्तराखंड में बारी-बारी से कांग्रेस हो या भाजपा दोनों पार्टियों ने राज किया और दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड में तमाम वादे किये। परंतु वादे पूरे ना होने के चलते पहाड़ी क्षेत्रों की दशा और दिशा जस की तस बनी हुई है। यहां आज भी लोग जान हथेलियों पर रखकर उफनती नदियों को पार कर रहे हैं। हर रोज खतरों से खेलते है। यह तस्वीर जोशीमठ विकासखंड के अरोसी गांव की जहां आवागमन के सभी साधन बंद हो चुके हैं, नदी पर बना हुआ पैदल पुल भी बह चुका है, लोग बल्लियों को नदी में लगाकर एक छोर से दूसरे छोर पर जा रहे हैं। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है।
जोशीमठ में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के साथ-साथ पैदल रास्ते भी टूट चुके हैं। इसके अलावा नालों पर बने हुए पुल तेज बहाव में बह चुके हैं। नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं और लोग आफत में अपनी जान डालकर सफर कर रहे हैं। गांव से लोग रोजमर्रा के सामानों को लेने के लिए मुख्य बाजार में पहुंच रहे हैं। उनको इसी तरीके से नदिया पार करनी पड़ रही हैं।