एक फेसबुक पोस्ट ने उत्तराखंड में बवाल खड़ा कर दिया है। हाईकोर्ट के एक वकील द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से राज्य आंदोलनकारियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। वकील ने पोस्ट में न केवल चंपावत के एक विद्यालय संचालक रणदीप पोखरिया के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उत्तराखंडवासियों के “मुंह पर यूरिन करने” जैसी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है।