ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए पौड़ी एसएसपी ने चलाई मुहिम। जाने क्या?
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। “ऑनलाइन धोखाधड़ी से केसे बचें” को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के निर्देशों पर थाना थलीसैण पुलिस द्वारा आजकल थाना क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए। इस सम्बन्ध में साइबर पम्पलेटों को थाना क्षेत्र के कस्बो/बैंक ATM/बस स्टैंड/बारबर शॉप/आभूषण की दुकाने, आवश्यक वस्तु की दुकानों आदि जगहों पर चस्पा किया जा रहा है ओर ग्राम प्रहरी/ग्राम प्रधानों के माध्यम से गाँवो में भी वितरित किया जा रहा है। जिसमे पुलिस के द्वारा स्थानीय युवाओ एंव ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया कि, अज्ञात व्यक्ति के कॉल एंव मेसेज से सावधान रहें। किसी भी व्यक्ति को मोबाइल पर अपने बैंक एंव खाते की जानकारी साझा न करें। किसी भी व्यक्ति को अपना OTP एंव CVV शेयर न करें। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए email, facebook, whatsapp message के लिंक को क्लिक न करें। यदि कोई साइबर अपराध के शिकार हो जाते है तो तत्काल साइबर सेल पौड़ी के निम्न न० 8791844177, 8445154040 पर तुरंत शिकायत करें। थानाध्यक्ष थलीसैण द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि, बताये गए सुझावों पर अवश्य अमल करें। जिस से साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सके।