विधानसभा क्षेत्र में तीन सालों में हुए 70 करोड़ के विकास कार्य राज्य योजना में स्वीकृत
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में पत्रकारों से रूबरू होकर कोटद्वार विधानसभा मे तीन सालों में किए गए कार्यो को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाई। मंत्री ने बताया कि, कोटद्वार विधानसभा में तीन सालों के दौरान किये गए कार्यो का ब्यौरा रखा। तीन सालों में 70 करोड़ के काम राज्य योजना में स्वीकृत किए।14 करोड़ के काम सिंतबर से होंगे शुरू।11 करोड़ लालढांग चिल्लरखाल निर्माण के लिए स्वीकृत किये। स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड से शिथिलीकरण की मांग। नवम्बर से वापस रोड़ निर्माण का काम होगा शुरू। कलालघाटी पुल को भी मंजूरी मिल गयी है।
सिद्धबली मंदिर से ग्रास्टनगंज तक सुरक्षा दीवार/मरीन ड्राइव बनाने का काम शुरू। पेयजल व्यवस्था के लिए 50 लाख पौड़ी जिलापंचायत से कोटद्वार को दिया गया। सड़कों को चौड़ीकरण का काम किया, सड़कों के किनारे से ट्रांसफार्मर हटाए गए। नगर निगम बनाने का काम किया, सफाई व्यवस्था पर दिया ध्यान कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरौ गेट खोलने का किया काम। कोटद्वार के रास्ते ढिकाला जाने का मार्ग हुआ साफ।
पाखरौ में टाइगर सफारी को मिली सैद्धान्तिक मंजूरी।पाखरौ में बनाई जाएगी झील, 50 लाख स्वीकृत। रेस्क्यू सेंटर/जू के लिए 2 करोड़ स्वीकृत। सनेह में इको पार्क बनाने का काम जारी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 50 करोड़ स्वीकृत। 650 बेड के मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य। कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए दूसरी जगह चिन्हित की जाएगी। नगर निगम द्वारा मुझे कभी भी ट्रंचिंग ग्राउंड की मांग नही की गई छत्तीसगढ़ की तर्ज पर कोटद्वार में भी होगी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था।