आज दिनांक 17/05/2025 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह को क्लेमेंटाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना के आधार पर एसएसपी द्वारा एसओजी देहरादून, एलआईयू देहरादून एवं थाना क्लेमेंटाउन की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
सत्यापन के दौरान 05 बांग्लादेशी, 01 भारतीय महिला व 01 बच्चा मिले
गठित पुलिस टीम द्वारा क्लेमेंटाउन क्षेत्र की लेन नं. 11, पोस्ट ऑफिस रोड पर सत्यापन की कार्रवाई की गई, जहां से 05 बांग्लादेशी नागरिक – निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ संतोष, मुनीर चंद्र राय, 04 नाबालिग बांग्लादेशी बच्चे, 01 भारतीय महिला पूजा रानी व उसका एक नाबालिग पुत्र पाए गए। पूछताछ में कोई भी वैध दस्तावेज जैसे पासपोर्ट या वीजा प्रस्तुत नहीं कर सका।
फर्जी दस्तावेज बरामद, गहन पूछताछ जारी
पूछताछ के दौरान मुनीर चंद्र राय के पास से पटना बिहार एवं पश्चिम बंगाल के दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए। वहीं कृष्णा उर्फ संतोष और निर्मल राय से बांग्लादेशी ID बरामद हुई। सभी को अवैध रूप से भारत में रहने और दस्तावेजों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त मुनीर चंद्र राय की आपबीती
30 वर्षीय मुनीर ने बताया कि वह 16 वर्ष की उम्र में अपने मामा के घर राधिकापुर बॉर्डर से भारत आया था। वह फरीदाबाद में पूजा रानी से शादी करके अलग-अलग राज्यों में मजदूरी करता रहा। वर्ष 2023 में वह एक ठेकेदार मोहम्मद आलम की सहायता से दोबारा बांग्लादेश से भारत आया और देहरादून में कैंसर हॉस्पिटल में कार्य करने लगा।
अन्य अभियुक्तों का भारत आगमन
मुनीर के बुलावे पर छह माह पूर्व निर्मल राय, शेम राय और लिपि राय अपने दो बच्चों के साथ देहरादून आए। तीन माह पूर्व पूजा रानी अपने तीन बच्चों व भांजे कृष्णा उर्फ संतोष को लेकर आई। इनके भारत में आने में नुर इस्लाम नामक व्यक्ति ने मदद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची
-
निर्मल राय, उम्र 35 वर्ष
-
शेम राय, उम्र 33 वर्ष
-
लिपि राय, उम्र 27 वर्ष
-
कृष्णा उर्फ संतोष, उम्र 28 वर्ष
-
मुनीर चंद्र राय, उम्र 30 वर्ष
-
पूजा रानी, उम्र 28 वर्ष
वांछित अभियुक्त
-
नुर इस्लाम, निवासी पूर्बा रामपुर, दिल्ली
-
मोहम्मद आलम, निवासी नदिया, स्थायी पता मोतिहारी, बिहार
बरामद सामग्री
-
बांग्लादेशी ID कार्ड – 02
-
फर्जी भारतीय आधार कार्ड – 02
-
मोबाइल फोन – 04
-
फर्जी निवास प्रमाण पत्र – 01
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
थाना क्लेमेंटाउन टीम:
-
उ.नि. संदीप कुमार लोहान
-
उ.नि. विनीता बेलवाल
-
उ.नि. विजय
-
का. रणवीर, का. सागर
SOG टीम:
-
निरीक्षक मुकेश त्यागी
-
उ.नि. कुन्दन राम, विनोद राणा
-
का. आशिष, ललित, पंकज
LIU टीम:
-
निरीक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी
-
नि. अर्जुन सिंह जग्गी
-
उ.नि. अरविंद कुमार, रोशन पंत
-
हे.का. प्रदीप कुमार, का. संदीप नेगी
