रुड़की (Uttarakhand): उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (Vigilance Department Uttarakhand) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तहसील कार्यालय रुड़की में तैनात अपर तहसीलदार के पेशकार रोहित को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई देहरादून सैक्टर की ट्रैप टीम ने की, जिसमें स्वतंत्र गवाह भी मौजूद थे।
Land Dispute Case में मांगी गई थी रिश्वत
शिकायतकर्ता ने Vigilance हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से जुड़ा मामला तहसीलदार न्यायालय रुड़की में लंबित था। कोर्ट ने इस मामले में 24 मार्च 2025 को एकतरफा आदेश पारित किया था। इस आदेश के विरुद्ध 21 अप्रैल 2025 को Restoration Application (पुनः सुनवाई हेतु प्रार्थना पत्र) दाखिल किया गया।
आरोप है कि इस पर कार्रवाई कराने के एवज में पेशकार रोहित ने ₹25,000 की रिश्वत की मांग की थी।
10,000 रुपये लेते समय हुई गिरफ्तारी
Vigilance Team ने 19 मई को एक सुनियोजित जाल बिछाया और पेशकार रोहित पुत्र रामपाल सिंह, निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, जनपद हरिद्वार को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।Vigilance Director ने टीम को दिया नकद इनाम
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफल कार्रवाई पर ट्रैप टीम को Cash Reward देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यदि Bribe Demand करता है या Disproportionate Assets अर्जित करता है, तो उसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1064 या व्हाट्सएप नम्बर 9456592300 पर दर्ज करें।
