उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, Gujarat से आई एक 57 वर्षीय महिला, जो Rishikesh में पूजा के लिए आई थी, उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। जांच में corona positive पाए जाने के बाद उसका इलाज चल रहा है।
दूसरा मामला Bengaluru से आए एक डॉक्टर का है, जो उत्तराखंड आए थे और उनमें भी COVID-19 infection की पुष्टि हुई है। उनकी स्थिति स्थिर है और वे home isolation में हैं।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि 22 मई 2025 तक देशभर में कुल 277 COVID cases सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर केस Tamil Nadu, Maharashtra और Kerala से हैं। उत्तराखंड में अभी कोई active corona case नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी Chief Medical Officers (CMOs) को निर्देश दिए गए हैं कि COVID sampling in Uttarakhand को बढ़ाया जाए। साथ ही यदि कोई पॉजिटिव केस मिलता है तो उसका genome sequencing कराया जाए, जिससे यह पता चल सके कि संक्रमित व्यक्ति को कौन-सा वेरिएंट है।
साथ ही प्रदेश के oxygen plants और oxygen beds को एक्टिव मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल इलाज शुरू किया जा सके।
हालांकि अभी Uttarakhand में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन देश के अन्य राज्यों से आ रहे संक्रमित मरीज चिंता का विषय हैं। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और लोगों से भी अपील की गई है कि वे COVID-appropriate behaviour का पालन करें।
