कार में मिले सभी शव, Dead Bodies Found in Car
घटना पंचकूला के सेक्टर-27 की है, जहां देर रात मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में परिवार के छह सदस्यों को बेहोशी की हालत में पाया गया। उन्हें तत्काल Private Hospital Panchkula ले जाया गया। वहीं एक सदस्य तड़पते हुए घर से बाहर निकला, जिसे Civil Hospital Sector-6 में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी।
मृतकों की पहचान: Family Members Who Died
पुलिस के अनुसार, प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, उनकी पत्नी, तीन बच्चे और अन्य एक महिला इस दर्दनाक घटना का शिकार हुए हैं। सभी की मौत ज़हर खाने के कारण हुई है।
Tour & Travel Business Failure बनी मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक, Praveen Mittal ने कुछ समय पहले देहरादून में Tour and Travel Business शुरू किया था, लेकिन उसमें भारी नुकसान हुआ। बिज़नेस फेल होने के बाद परिवार पर भारी कर्ज चढ़ गया था, जिसकी वजह से वे मानसिक तनाव में थे।
कार्यक्रम से लौटते वक्त उठाया आत्मघाती कदम
परिवार हाल ही में Bagheshwar Dham Hanuman Katha Program में शामिल होने पंचकूला आया था। वहां से लौटते समय उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। इससे साफ है कि वे पहले से ही आत्महत्या की योजना बना चुके थे।
घटना के तुरंत बाद DCP हिमाद्रि कौशिक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की जांच की। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है।
