26 मई 2025 चकराता।
टाइगर फॉल में पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत”
टाइगर फाल चकराता में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आ रहे हैं और टाइगर फॉल में नहाने का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन यह आनंद उस समय मातम में तब्दील हो गया जब पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई।
सोशल मीडिया के हवाले से स्थानीय लोगों के अनुसार टाइगर फॉल के पास एक पेड़ गिरने के कारण झरने में पत्थर गिर रहे थे और जिस कारण सुजोऊ गांव निवासी 50 वर्षीय गीताराम और दिल्ली निवासी अल्का की पत्थर चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता अस्पताल लाया गया।
बताते चलें कि टाइगर फॉल में यह पहली घटना है जब झरने के पास किसी व्यक्ति की मौत हुई हो ।इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर हैं। चकराता क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में भी इस घटना के कारण भय का माहौल है।
