जहरीखाल ब्लॉक के ग्राम प्रधान हुए कोरोना योद्धा के रुप में सम्मानित
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जयहरीखाल विकास खंड के अन्तर्गत सभी ग्राम प्रधानों को कोरोना योद्धा के रूप में उनके द्वारा कोविड 19 के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने गुरुवार को खंड विकास कार्यालय जयहरीखाल के सभागार में सम्मानित किया। ग्रामप्रधान संगठन के अध्यक्ष विपिन धस्माना ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत और विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। लैंसडौन विधायक रावत ने जयहरीखाल विकास खंड के ग्राम प्रधानों को कोरोना योद्धा के रूप में शाल, थर्मस, जग और भगवा रंग का पट्टा भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यकर्म में जयहरीखाल विकास खंड के करीब 46 ग्राम प्रधान मौजूद रहे। विधायक महंत दिलीप रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामप्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि, लोकतंत्र की प्रथम इकाई के प्रतिनिधियों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। क्योंकि जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुना हुआ होता है। जिसकी पहली सीढ़ी ग्राम प्रधान से शुरू होती है जो कि, ग्रामप्रधान हैं। ग्राम प्रधान के साथ ग्रामवासियों का विश्वास जुड़ा होता है। ग्राम प्रधान ही सरकार का सबसे विश्वास पात्र जनप्रतिनिधि होता है। जिससे सरकारी चेक जारी करने की स्वीकृति दी गई है, जो कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास भी नहीं है।
पंचायत मंत्री ग्राम प्रधानों का सचिव है और खंड विकास अधिकारी आपके अधीन है। सरकार ने कोरोना काल में ग्राम प्रधानों को अपना विश्वास पात्र मानकर जिम्मेदारियां सौंपी। जिसमे बाहर से आने जाने वाले लोगों की निगरानी, क्वारंटाइन केंद्रों की जिम्मेदारियों सहित ग्रामीण स्तर पर कई कार्य दिए गए। जिसे ग्राम प्रधानों द्वारा अपने परिवार की परवाह किए बिना पूरी जिम्मेदारी से निभाया। जिसके लिए सभी ग्राम प्रधान सम्मान के हकदार है। कोरोना काल में ग्राम प्रधानों द्वारा किए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है।
सभी ग्राम प्रधानों का कार्य उत्कृष्ट रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रमेश नेगी, एबीडीओ बी डी रतूड़ी, प्रधान संघ के अध्यक्ष विपिन धस्माना, भाजपा मंडल अध्यक्ष किरण भौंटियाल, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख अजय शंकर ढौंढियाल, नीतू रावत, पतंजलि योगपीठ से सोनिया, चंद्रकांत दिर्वेडी, ऋषभ भंडारी, गोपाल गुसाईं, ग्राम प्रधानों में सूर्य देव शाह, अर्जुन सिंह, भुवा देवी, शिवानी देवी, नीतू देवी, मधु देवी, अंजलि देवी, सरोजनी देवी, रचना रावत, पुष्पा देवी, विजय पाल, मोनिका देवी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यकर्म का संचालन दिगम्बर रावत ने किया।