RUDRPRYAG : जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, मामला पंचायत चुनाव से संबंधित है यहां पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर फर्जी तरीके से प्रत्याशी का नाम मतदाता सूची से गायब करने का आरोप लगा है, जानकारी अनुसार यह आंगनबाड़ी कार्यकत्री मतदाता सूची में नाम जोड़ने का भी कार्य करती है।
इसके बाद से प्रत्याशी एवं उसके परिजनों मैं आक्रोश व्याप्त है, परिजनों का कहना है कि चुनाव लड़ रही प्रत्याशी लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों के लिए समर्पित रही है। प्रत्याशी के पति ने कहां है की साजिश के तहत एवं हर के डर के वजह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रि ने यह काम किया है
आपको बता दे की jजखोली से पूर्व जस्ट प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार ने आंगनबाड़ी कार्यकत की नियुक्ति पर सवाल उठाया है। इसके बाद से आंगनबाड़ी कार्यकत्रि की नियुक्ति सवालों के घेरे में है, यह भी जानकारी मिल रही है कि यह आंगनबाड़ी कार्यकत्री फर्जी तरीके से नियुक्त हुई है।
बाल विकास समाज कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उनके दस्तावेज जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, मामले में बाल विकास कार्यालय भी घेरे में है ।