उत्तराखंड में प्रस्तावित पंचायती चुनावों से ठीक पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को तगड़ा झटका दिया है। मुख्य न्यायाधीश जे. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने निर्वाचन आयोग के 6 जुलाई 2025 को जारी स्पष्टीकरण आदेश पर रोक लगाते हुए “एक व्यक्ति, एक मतदाता” के नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।