रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा के फेल हुए छात्र-छात्राओं को एक और मौका देते हुए परीक्षाफल सुधार परीक्षा (Improvement Exam) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र अब इस विशेष परीक्षा के माध्यम से पास हो सकते हैं।