देहरादून। उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति प्रेम के प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू), देहरादून में विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रकृति से जुड़ाव को मजबूत करना रहा।