नानकमत्ता: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को दिल्ली साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब प्रत्याशी चुनाव प्रचार में सक्रिय था और मतदाताओं से समर्थन जुटा रहा था।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दबिश दी और तीन आरोपितों को हिरासत में लिया। इनमें एक नाम मुख्तार सिंह का है, जो ग्राम हरैया थाना नानकमत्ता का निवासी है और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहा था। अन्य दो आरोपितों की पहचान जोगीठेर निवासी संजय कुमार पुत्र भान चंद्र और कोतवाली खटीमा निवासी प्रदीप चौहान पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली साइबर पुलिस के उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में आई टीम ने बताया कि इन तीनों पर दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। ट्रांजिट रिमांड के तहत तीनों को खटीमा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दिल्ली ले जाया गया।
स्थानीय मतदाता हुए स्तब्ध
मुख्तार सिंह की गिरफ्तारी से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग हैरान हैं कि चुनावी मैदान में उतरा कोई प्रत्याशी इस तरह के आपराधिक मामले में लिप्त हो सकता है। वहीं, प्रशासन भी अब प्रत्याशियों के बैकग्राउंड की जांच को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।