देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन संकल्प के तहत देहरादून जिला प्रशासन ने पेयजल संकट के समाधान को लेकर प्रोएक्टिव मोड अपनाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्त निगरानी में 20 अप्रैल से 24×7 जल कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जहाँ अब तक कुल 244 शिकायतों में से 238 का समाधान कर लिया गया है।
DM सविन बंसल के निर्देश:
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून सीज़न में भी जल संकट या आपूर्ति में बाधा को गंभीरता से लें। हर दिन हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। पानी की कोई भी शिकायत उसी दिन निस्तारित होनी चाहिए।
7 विभागों के अधिकारी तैनात, हर शिकायत पर त्वरित संज्ञान
डीएम के निर्देश पर जल संस्थान, जल निगम समेत 7 विभागों के अधिकारी 24×7 कंट्रोल रूम में तैनात किए गए हैं। ADM की अध्यक्षता में गठित जिला समिति नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की मॉनिटरिंग कर रही है।
प्रमुख मामलों का समाधान
-
सहस्रधारा रोड: ब्रह्मवाला खाला में सप्लाई वाल्व खराब होने से जलापूर्ति बाधित हुई थी। समस्या की सूचना मिलते ही वाल्व की मरम्मत कर क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कर दी गई। अब चीड़ोवाली, मंदाकिनी विहार व ब्रहमखाला क्षेत्रों में स्थित सीडब्ल्यूआर जलाशय पूर्ण क्षमता से भर रहा है।
-
कैनाल रोड: निवासी राघव छोकर की निजी सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसे 22 जुलाई को सुधारकर सप्लाई सुचारु कर दी गई। शिकायतकर्ता ने दूरभाष पर संतोष व्यक्त किया।
-
नेशविला रोड: सरिता बोहरा का जल संयोजन दूसरे उपभोक्ता से जुड़ा था। उस उपभोक्ता के द्वारा कनेक्शन हटाए जाने पर सरिता का कनेक्शन बाधित हो गया। उन्हें नए संयोजन के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई है और शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बिजली आपूर्ति और टोल-फ्री नंबरों की व्यवस्था
पेयजल आपूर्ति में बाधा न आए इसके लिए ट्यूबवेल और नलकूपों पर निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। सभी डिविजनों में टोल फ्री नंबर प्रचारित किए गए हैं। कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-2726066 और 1077 पर शिकायतें तुरंत दर्ज की जाती हैं और उनका समाधान प्राथमिकता से किया जाता है।