उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दौरान डबल वोटर लिस्ट के गंभीर मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता शक्ति सिंह बर्तवाल ने यह याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट के पूर्व आदेशों का पालन नहीं किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए थे कि जिन लोगों के नाम दो जगह की वोटर लिस्ट में हैं, उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।