देहरादून: उत्तराखंड में युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा तो ज़रूर किया जा रहा है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव आनंद वर्धन के निर्देशों के बावजूद कई विभाग अभियंताओं के रिक्त पदों को भरने में लापरवाही बरत रहे हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से बार-बार अधियाचन भेजने की मांग की जा रही है, लेकिन अधिकांश विभाग इस निर्देश को नजरअंदाज कर रहे हैं।










