देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने 2022 बैच के चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। सभी अधिकारियों को उनके पूर्व पदों से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती स्थल पर शीघ्र योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।