देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चल रहे “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत देहरादून पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सेलाकुई पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पहचान और धर्म छिपाकर भोली-भाली युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता था।