मौसम विभाग के अनुसार जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत ही भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, खड्ड/नदी-नालों में पानी बढ़ने और अन्य आपदाओं की आशंका जताई गई है।
आपदा न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का पालन सुनिश्चित करें। यह आदेश विद्यालयी छात्र-छात्राओं, विद्यालय प्रबंधन और सभी कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगा।
जिला प्रशासन की अपील
जिला मजिस्ट्रेट सह अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून सविन बंसल ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें।