हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (UPNL) के करीब 600 कर्मचारी वेतन न मिलने से नाराज़ होकर हड़ताल पर उतर आए हैं। बीते पांच महीनों से वेतन का भुगतान न होने पर सोमवार को उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट पर तीन घंटे का धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।