नैनीताल — भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 12 अगस्त 2025 को जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने और भूस्खलन जैसी घटनाओं की संभावना है।
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल ने एहतियातन जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी, सहायता प्राप्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मियों पर लागू होगा।
इसी के साथ जनपद के सभी निजी और सरकारी पॉलिटेक्निक, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्र, स्नातक और परास्नातक महाविद्यालय भी 12 अगस्त को बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।
जिला प्रशासन ने संबंधित सभी विभागों को सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार रेस्क्यू एवं राहत कार्य के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।