देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसदीय कार्य मंत्री का रिक्त पद भरते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को यह जिम्मेदारी सौंप दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 19 अगस्त (मंगलवार) से शुरू होने वाले उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से जुड़े सभी विधायी और संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने एवं आवश्यक कार्यों के लिए सुबोध उनियाल को अधिकृत किया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री का पद पहले प्रेमचंद अग्रवाल के पास था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद यह पद खाली था। माना जा रहा था कि इस पद पर नए चेहरे को शामिल करने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है, लेकिन सुबोध उनियाल को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद फिलहाल इस संभावना पर रोक लग गई है।