नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अप्रत्याशित मोड़ आ गया है। चुनाव आयोग के आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार गुरुवार रात को मतगणना प्रक्रिया शुरू की गई और सुबह 3 बजे तक वोटों की गिनती पूरी हुई।
मतगणना चुनाव प्रेक्षक, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की सख्त निगरानी में हुई। गिनती पूरी होने के बाद सभी मतपत्रों को सुरक्षा के तहत कोषागार में सील बंद कर सुरक्षित रखा गया है। हालांकि, परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अब अंतिम फैसला उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद 18 अगस्त को सामने आएगा। इस घटनाक्रम ने जिले की सियासी हलचल को तेज कर दिया है और सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।