चार तहरीरों के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी और उनके समर्थक सदस्यों के परिजनों की तरफ से पुलिस को चार तहरीरें दी गईं। इन तहरीरों के आधार पर पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के पति आनंद दर्मवाल समेत 11 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसएसपी का बयान और दर्ज धाराएं
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आनंद दर्मवाल, शंकर कोरंगा, प्रताप बिष्ट बोरा, प्रमोद बोरा, प्रखर साह, बीबी भाकुनी, विशाल नेगी, पंकज नेगी, शुभम दर्मवाल और कोमल दर्मवाल समेत कई लोगों पर बीएनएस की धारा 191(2), 140(3), 115(2), 352, 351(3), 74 और 62 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कांग्रेस का गंभीर आरोप: “लोकतंत्र की हत्या”
कांग्रेस ने भाजपा पर विपक्षी सदस्यों का अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने भी अपने साथ धक्का-मुक्की का दावा किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई।
हाईकोर्ट में तय होगा चुनाव परिणाम
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के बाद मतगणना तो पूरी कराई, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया। नतीजों को सीलबंद लिफाफे में डबल लॉकर में रखा गया है। अब 18 अगस्त को नैनीताल हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी और वहीं पर चुनाव परिणाम पेश किया जाएगा।
निष्कर्ष
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव अब सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि कानूनी जंग भी बन गया है। पुलिस की सख्ती, हाईकोर्ट की सुनवाई और दोनों दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी की निगाहें 18 अगस्त को होने वाले फैसले पर टिकी हैं।