नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत के अधिवक्ता रवेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को पत्र लिखकर बताया कि 20 वर्षों से अधिक समय तक उन्होंने जिला पंचायत के मामलों की पैरवी उत्तराखंड हाईकोर्ट और उत्तराखंड पब्लिक सर्विसेज ट्रिब्यूनल, नैनीताल बेंच में की है।