देहरादून। दून पुलिस ने बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ज्वैलरी और 16 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
चोरी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
थाना बसंत विहार पर वादिनी श्रीमती माधुरी गर्ग पत्नी मनीष कुमार गर्ग निवासी शांति विहार, गोविंदगढ़ ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से नगदी और ज्वैलरी चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
70 से अधिक CCTV फुटेज खंगाली गईं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करने के लिए इलाके और रास्तों पर लगे 70 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों की तलाश की गई।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी
पुलिस की सक्रियता के परिणामस्वरूप 21 अगस्त 2025 को गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टी स्टेट माध्यमिक विद्यालय चौक, हरबंसवाला से एक आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धर्मेंद्र दास उर्फ बोल्ट (20 वर्ष), पुत्र सोमरी दास, निवासी दरभंगा, बिहार के रूप में हुई।
बरामदगी
-
चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित मूल्य 01 लाख रुपये से अधिक)
-
नगदी ₹16,000
आरोपी से पूछताछ का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और मजदूरी का कार्य करता है। नशे का आदी होने के कारण उसने अपनी जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम
-
उ०नि० नीरज त्यागी, चौकी प्रभारी इंदिरानगर
-
हे०का० जितेंद्र कुमार
-
का० शार्दुल
-
का० नीरज
-
का० हेमवती
-
का० अनुज