चमोली (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर शाम बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई आपदा से राड़ीबगड़ और चेपडो गांव प्रभावित हुए हैं। कई वाहन मलबे में दब गए और घरों में मलबा घुस जाने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
सगवाड़ा गांव से दो लोग लापता
आपदा से सबसे बड़ा नुकसान सगवाड़ा गांव में हुआ है, जहां से एक व्यक्ति और एक किशोरी के लापता होने की सूचना है। प्रशासन और राहत दल उनकी तलाश में जुटे हैं।
नदियां उफान पर, हालात बने गंभीर
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में खतरा और बढ़ गया है।
लोगों का पलायन और राहत कार्य
भारी तबाही के बीच लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने को मजबूर हो गए हैं। राहत और बचाव दल मौके पर तैनात हैं, लेकिन तेज बारिश राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।