डीएम ने जारी किया आदेश, विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय
देहरादून, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और एनडीएमपीएससी (National Disaster Alert Portal) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 25 अगस्त 2025 को भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रात 9 बजे जारी बुलेटिन में “ऑरेंज अलर्ट” जारी करते हुए तेज गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की है।
संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों के साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्र 25 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। यह आदेश केवल विद्यार्थियों हेतु है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक/कर्मचारियों पर यह लागू नहीं होगा।
डीएम के अनुसार, भारी वर्षा के कारण भूस्खलन और नदी-नालों के उफान से जनहानि की आशंका बनी हुई है, इसलिए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सावधानी बरतें।