तीसरे दिन भी तलाश जारी
लापता बुजुर्ग की तलाश में लगातार तीसरे दिन रेस्क्यू टीम जुटी रही, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आपदा प्रभावित गांव चेपड़ों और राड़ीबगड़ में स्थानीय लोग भी अपने घरों में आए मलबे की सफाई में लगे हैं।
आपदा प्रभावितों की स्थिति
राड़ीबगड़ निवासी रमेश ने बताया कि शुक्रवार के बाद शनिवार को भी उनके घर में मलबा भर आया था। सोमवार को उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर सफाई की। वहीं तहसीलदार अक्षय पंकज ने कहा कि आपदा से जुड़ी सभी रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं और लापता बुजुर्ग की तलाश के लिए अभियान लगातार जारी है।
प्रशासन की ओर से राहत कार्य
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली में आपदा राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। खतरा बने पेड़ों और बोल्डरों को हटाने की कार्रवाई चल रही है। राजमार्ग को सुचारू कर दिया गया है और थराली बाजार के ऊपर के पेड़ों को हटाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। सभी सरकारी भवनों और बस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय लोग भी आगे आए
थराली के कुलसारी राहत केंद्र में देवराड़ा, कोटडीप और आसपास के 25 परिवारों के लोग फिलहाल रह रहे हैं। राहत कार्यों में स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को थराली प्रेस क्लब के सचिव संजय कण्डारी, डीईओ महावीर नेगी, बीएमएम आलोक नेगी और जीआरएम योगेंद्र रावत ने राहत शिविर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को फल और पानी की बोतलें वितरित कीं।