अल्मोड़ा, उत्तराखंड की राजनीति और समाज से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। अल्मोड़ा से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की पत्नी एवं अल्मोड़ा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और दिल्ली के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थीं। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।