रुड़की। प्रवीण वाल्मीकि गैंग के सक्रिय सदस्य और नगर निगम के भाजपा पार्षद मनीष बोलर को गुरुवार शाम एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया। एसटीएफ के अनुसार पार्षद मनीष बोलर लंबे समय से प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़ा हुआ था। गैंग का सरगना प्रवीण वाल्मीकि इस समय पोड़ी जेल में बंद है। हाल ही में इस गैंग ने कुछ इन्फ्लुएंसर्स समेत कई लोगों से रंगदारी मांगी थी। इन्हीं मामलों के आधार पर मनीष बोलर की गिरफ्तारी हुई है।
हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है पार्षद
पार्षद मनीष बोलर का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को लगातार जानकारी मिल रही थी कि वह गिरोह की गतिविधियों में शामिल है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई कार्रवाई
गुरुवार शाम देहरादून एसटीएफ की टीम रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि पार्षद मनीष बोलर अपनी गाड़ी से सुशील रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सीधे निगम के पास
पार्षद मनीष बोलर को उठाए जाने के बाद नगर निगम ने उसके अधीन कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का जिम्मा सीधे निगम अधिकारियों को सौंप दिया है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सफाई व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और सभी कर्मचारी सामान्य रूप से काम करेंगे।
लंबे समय से पुलिस की रडार पर था
सूत्रों के अनुसार मनीष बोलर लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। उस पर आरोप है कि वह प्रवीण वाल्मीकि गैंग के लिए काम कर रहा था और लगातार अवैध गतिविधियों में शामिल था। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि मनीष बोलर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।