विधायक के आरोप
गदरपुर विधायक अरविन्द पांडेय ने कहा था कि बौर और गडरी नदी क्षेत्र में 200 मीटर से 2 किमी तक चौड़ाई और 50-60 फीट गहरे गड्ढे कर अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया।
विभागीय टीम का निरीक्षण
30 अगस्त 2025 को राजस्व, चकबंदी और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया।
-
टीम ने पाया कि बौर नदी में जल प्रवाह अधिकतम 30-40 मीटर तक ही है।
-
कहीं भी 50-60 फीट गहरे गड्ढे नहीं मिले।
-
मौके पर अवैध खनन की कोई गतिविधि भी संचालित होती नहीं पाई गई।
विभाग ने निरीक्षण की तस्वीरें भी साझा कीं और कहा कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पहले की गई कार्रवाई
हालांकि, विभाग ने यह माना कि पूर्व में यहां अवैध खनन की घटनाएं हुई हैं।
-
6 मई 2025 को बाजपुर क्षेत्र में अवैध खनन पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
-
3 जुलाई 2025 को गदरपुर में बिना नंबर प्लेट वाले डम्पर को पकड़ने की कोशिश पर विभागीय टीम पर हमला भी किया गया था।
-
खुशालपुर गांव में 2,16,000 टन मिट्टी के अवैध खनन पर ₹3.24 करोड़ का जुर्माना लगाया गया।
-
केलाखेड़ा क्षेत्र में 2217.6 टन मिट्टी के अवैध खनन पर ₹3.32 लाख का अर्थदंड लगाया गया।
-
अब तक 29 वाहन (डम्पर और जेसीबी) सीज किए जा चुके हैं।
वर्तमान स्थिति
खनन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय गदरपुर और बाजपुर क्षेत्र में कोई खनन गतिविधि संचालित नहीं है। विभाग और राजस्व टीम लगातार निरीक्षण कर रही है ताकि भविष्य में अवैध खनन की कोई घटना ना हो।