देहरादून। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पर्वतीय जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले 24 घंटों में Red Alert और Orange Alert जारी किया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।