गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
-
हरिकिशोर उर्फ राजकुमार (चिरंजीपुर, मंडी चौक निवासी – मुख्य संचालक)
-
जयनारायण शर्मा (गांव कांडा, बड़कोट, उत्तरकाशी – मकान का केयरटेकर)
-
विक्की (रामबाग, हरबर्टपुर निवासी – ग्राहक)
-
उत्तर प्रदेश निवासी महिला
-
हरियाणा निवासी युवती
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ₹2350 नकद और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।
ग्राहक बनकर गुमराह करने की कोशिश
पुलिस टीम के दबिश के समय मुख्य आरोपी हरिकिशोर उर्फ राजकुमार ने खुद को ग्राहक बताकर गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना असली परिचय बताया। जांच में सामने आया कि वही इस रैकेट का संचालन करता था और इलाके में उसे लोग राजकुमार नाम से जानते हैं।
ऐसे चलता था रैकेट
पूछताछ में केयरटेकर जयनारायण शर्मा ने बताया कि मकान राजकुमार ने किराये पर लिया था। वह ग्राहकों और युवतियों को कमरे उपलब्ध कराता था। वहीं, पकड़ी गई महिला और युवती ने भी कबूला कि राजकुमार ही उनसे फोन पर संपर्क करता था और गूगल पे के जरिए भुगतान करता था।
SSP को मिली थी गुप्त सूचना
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि देह व्यापार की सूचना एसएसपी को गुप्त रूप से मिली थी। इसके बाद AHTU प्रभारी हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की गई।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।