पौड़ी गढ़वाल। लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित है, वहीं आपदा के बीच जनता की कॉल तक न उठाने वाले अफसरों की लापरवाही उजागर हो गई। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने खुद फोन कर अफसरों का रियलिटी चेक किया, जिसमें एक वन रेंजर उनका कॉल रिसीव करने में नाकाम रहा। इस पर कमिश्नर ने सख्त नाराजगी जताई और साफ चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।











