रिपोर्ट– रवि गुप्ता
पीलीभीत। इस्कॉन पीलीभीत द्वारा भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ श्रीराधारानी अष्टमी महोत्सव संपन्न हुआ। श्रीराधारानी अष्टमी महोत्सव शहर के सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें दूर दराज से भी भक्त लोग शामिल हुए। श्रीराधारानी महोत्सव में हरि नाम संकीर्तन पर लोग मंत्र मुग्ध हो गए और भक्ति मय होकर नृत्य भी करने लगे।
इस्कॉन पीलीभीत द्वारा आयोजित तृतीय श्रीराधारानी अष्टमी महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शहर के सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में मनाया गया। श्रीराधारानी अष्टमी महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हरि नाम संकीर्तन से प्रारंभ हुई। महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली, बरेली, एवं दूर दराज शहरो से भी सत्संगी लोगों ने प्रतिभाग किया एवं श्रीराधारानी महोत्सव का आनंद लेते हुए पूरे बैंकट हॉल को भक्ति मय बना दिया।
श्रीराधारानी अष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में इस्कॉन बरेली से आए गुरु भाइयों द्वारा धार्मिक वस्तुओं एवं पुस्तकों के स्टाल भी लगाए गए, जिस पर लोगों ने काफी खरीदारी भी की। बरेली इस्कॉन के प्रबंधक भीम अर्जुन एवं पिलखुवा इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक माधव गौर द्वारा राधा रानी की कथाओं एवं उनका सार के बारे में बताया जिससे लोग मंत्र मुक्त हो गए। वहीं बरेली से आए हुए लोगों में शिव रामेश्वरम, अमन, धीरज द्वारा महोत्सव में स्टॉल लगाए गए, महोत्सव में धूमधाम के साथ श्रीराधारानी अष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण एवं राधारानी जी का पंचामृत एवं फलों के रस के द्वारा अभिषेक किया गया साथ ही उपस्थित नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष आस्था अग्रवाल के साथ साथ समस्त आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा भी पंचामृत एवं फलों के रस द्वारा अभिषेक कराया गया।
इस्कॉन पीलीभीत द्वारा श्रीराधारानी महोत्सव में कुछ लीलाओं का भी सजीव मंचन किया गया। साथ ही अंत में श्रीराधारानी की महाआरती की गई। कार्यक्रम के अंत में सबको प्रसादी भंडारे की व्यवस्था भी की गई।
श्रीराधारानी महोत्सव आयोजन में माधव गौर, भीम अर्जुन, गजेंद्र नाथ, सकूल सखा, अनादि केशव, वत्सधारी, अग्नि रूप नरसिम्हा, अरुण निताई दास, अरविंद, अमिता, विपिन कुमार एवं बरेली से स्टॉल प्रभारी शिव रामेश्वर,अमन, धीरज आदि ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया।