रिपोर्ट– रवि गुप्ता
पीलीभीत। लिटिल एंजेल्स स्कूल ने विगत 30 अगस्त से 2 सितंबर तक सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम रिफ्लेक्शंस में प्रतिभाग किया, जिसमें गीत सेठ, कवन गुन चावला, नंदिनी, अक्षिता जालान, आध्या कुमार, समर्थ शुक्ला, हुजैफा रहमान, हृदयांश जैसवार आदि आठ छात्र छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका सरोज तिवारी एवं अनीता सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में देश विदेश से 52 स्कूल की टीम्स आई थी, जिसमें आयोजित कार्यक्रम वॉइस फार वॉइसलेस में आध्या कुमार और अक्षिता जालान ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं डिबेट में कवन गुन चावला ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय वापसी पर प्रबंध समिति नें प्रातः कालीन सभा के दौरान सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य एन सी पाठक ने कहा यह अत्यंत गर्व की बात है की पहली बार हमारे विद्यालय की टीम ने इस प्रकार की एक्टिविटीज में प्रतिभाग किया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, हमें उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार का प्रदर्शन जारी रखा जायेगा।