SIDCUL Fake Shampoo Factory News : हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नामी ब्रांड्स Clinic Plus और Sunsilk के नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शैंपू, पैकिंग मशीनें और कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। बरामद सामान की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।