देश में बढ़ती बेरोजगारी व सार्वजानिक संस्थानों को निजि हाथों में सौंपने के खिलाफ कांग्रेस का जुलूस-प्रदर्शन
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। देश में बढती बेरोजगारी के खिलाफ तथा सार्वजानिक संस्थानों को निजि हाथोँ में सौंपने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जुलूस प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में हिन्दू पंचायती धर्मशाला से जुलुश प्रारंभ हो कर बद्रीनाथ मार्ग होते हुए तहसील परिसर पहुँचा। जूलूस में केन्द्र, राज्य सरकार रोजगार दो वरना गद्दी चोद दो। बेरोजगारों को रोजगार दो,आदि नारे लगा रहे थे।
तहसील परिसर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों द्वारा जोरदार नारे लगाते हुए उपजिलाधिकरी की अनुपस्थिती में नाजिर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में देश व प्रदेश में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने, सरकारी संस्थानों का निजीकरण रोकने की मांग की है। झुलूस प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, दिलबर प्रताप सिंह, प्रवेश रावत, तेजपाल पटवाल, देवेन्द्र भट्ट, आशुतोष कण्डवाल, अनुज भट्ट, रजनीश रावत, विक्रम राणा, अतुल नेगी, योगेन्द्र सिंह, शुभम भूषण, सौरभ पाण्डेय, भास्कर, बीरेंद्र रावत, संध्या, शिखा, पंकज सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।