कंप्यूटर सिखाने के बहाने बुलाया, फिर की अश्लील हरकत
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी शिक्षक ने उसे कंप्यूटर सिखाने के बहाने विद्यालय बुलाया। जब वह पहुंची तो पाया कि शिक्षक नशे की हालत में था। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को बार-बार अपने पास बैठने का दबाव बनाया और मौका पाकर उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, उसने छात्रा का बैग और मोबाइल भी अपने पास रख लिया। विरोध करने पर पीड़िता किसी तरह वहां से बाहर निकली और लोगों को आपबीती सुनाई।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराया मुकदमा
छात्रा की बात सुनकर लोगों में गुस्सा भड़क गया। इसी बीच बजरंग दल से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे और थाने में आरोपी मास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया कि, “पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 और 75(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।” फिलहाल आरोपी शिक्षक का पक्ष सामने नहीं आया है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी शिक्षक पहले से ही उसे लगातार फोन कर विद्यालय आने के लिए दबाव बना रहा था। घटना के बाद डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।