अपर जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा ने आपदा कंट्रोल रूम में रेखीय विभागों की बैठक ली। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिश्रा ने कहा कि जिन स्थानों पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है, वहां टैंकरों और वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल और विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि—
-
पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत टैंकरों से सप्लाई दी जाए।
-
क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए।
-
सड़क और संपर्क मार्गों को जल्द से जल्द सुचारू बनाया जाए।
प्रशासन की सख्त निगरानी
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभावित गांवों और राजपुर रोड समेत संकटग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति और बिजली बहाली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।