रवि गुप्ता
मंडल प्रभारी
पीलीभीत।नारी शक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में जनपद पीलीभीत की महिला पुलिस द्वारा सशक्तिकरण का पैगाम देते हुए बाइक रैली निकाली गयी।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति 5.0 की राज्य स्तर पर शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में पुलिस लाइन से एक जागरूकता रैली महिलाओं के द्वारा निकाली गई। महिलाओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, उसके साथ-साथ शहर में स्कूटी एवं मोटरसाइकिल व कार/ जीप के माध्यम से पुलिस महिलाओं के द्वारा रैली निकाल कर मिशन शक्ति के उद्देश्य को समझाते हुए जागरूक किया।
नारी शक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु मिशन शक्ति के अंतर्गत एडिशनल एसपी के नेतृत्व में महिला पुलिस द्वारा सशक्तिकरण का पैगाम देते हुए बाइक रैली निकाली गयी।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत थानों में जो मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं, उनमें महिलाओं के लिए कानूनी सलाह एवं सामाजिक सहायता प्रदान करते हुए टोल फ्री नंबर Police Emergency 112 और Women Helpline 1090 की जानकारी दी है।
माननीय मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से नारी सुरक्षा, सम्मान एव स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ किया था, जिसके अन्तर्गत दूसरे दिवस में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन नारी शक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जनपद की महिला पुलिस द्वारा सशक्तिकरण का पैगाम देते हुए बाइक रैली निकाली गयी।