देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन, जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान दूरदराज से आए 144 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीएम ने मौके पर ही अधिकांश मामलों का समाधान किया और संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विधवाओं की बड़ी समस्याएं सामने आईं
-
विशाखा की गुहार: पति की मृत्यु (जून 2025) के बाद 22 लाख के होमलोन का बीमा क्लेम न मिलने पर डीएम ने बीमा कंपनी और बैंक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
-
अनुराधा देवी का मामला: पति द्वारा लिया गया 8.50 लाख का ऋण बीमा कवर होने के बावजूद बैंक द्वारा वसूली के प्रयास पर डीएम ने एएसडीएम सदर को जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।
-
नीतू की शिकायत: स्वरोजगार ऋण स्वीकृत न होने पर डीएम ने जीएमडीआई से एटीआर (Action Taken Report) तलब की।
-
अनुपमा का मामला: स्व. पति द्वारा लिए ऋण के बीमा के बावजूद बैंक द्वारा परेशान करने पर डीएम ने दस्तावेज जांच और बैंक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बुजुर्गों की सुरक्षा पर सख्त रुख
मेहूवाला निवासी 80 वर्षीय महिला ने बहू द्वारा मारपीट और संपत्ति कब्जाने की शिकायत रखी। इस पर डीएम ने भरण पोषण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए।
अन्य प्रमुख शिकायतें और कार्रवाई
-
एमडीडीए व नगर निगम: अवैध निर्माण और मानकों के विरुद्ध बहुमंजिला भवनों पर जवाब तलब।
-
आपदा प्रभावित क्षेत्र: अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त भूमि, घर और गूल की मरम्मत हेतु एसडीआरएफ मानकों के अनुसार सहायता राशि वितरण के निर्देश।
-
भूमि विवाद: सीमांकन में देरी और अवैध कब्जे पर एसडीएम को तत्काल रिपोर्ट पेश करने को कहा।
-
पेयजल व बिजली समस्याएं: खैरी, हल्द्वाड़ी, छौंटाड़ और अन्य गांवों की शिकायतों पर एडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया।
-
राशन व नेटवर्क समस्या: 6 किमी दूर स्थित राशन की दुकान को नजदीक स्थानांतरित करने व नेटवर्क सुधार हेतु संबंधित विभागों को निर्देश।
-
सड़क व सीवर सफाई: हरिपुरकलां और प्रतीत नगर की समस्याओं पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
डीएम सविन बंसल का संदेश
डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि—
-
जन समस्याओं को गंभीरता से लें।
-
विभागीय शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।
-
जनता के विश्वास को बनाए रखने हेतु पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी
अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ संजय कुमार, डीईओ प्रेमलाल भारती, तहसीलदार विवेक राजौरी, डीएसओ केके अग्रवाल, डीएसडब्ल्यूओ दीपांकर घिल्डियाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।